क्षेत्र पंचायत नागपुर पोखरी की त्रेमासिक बैठक तीसरी बार स्थगित
पोखरी, 3 पोखरी (राणा)। क्षेत्र पंचायत नागपुर पोखरी की त्रेमासिक बैठक एक बार फिर स्थगित हो गयी है। बैठक की तिथि 5 अक्टूबर तय की गयी थी। अगली बैठक की तिथि अभी तय नहीं हुयी है।
पिछले दिनों दो बार स्थगित हो चुकी क्षेत्र पंचायत की 5 अक्टूबर को होने वाली त्रैमासिक बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गयी है। इससे पहले जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक 4 अक्टूबर के लिए स्थगित की गयी थी। लेकिन 4 अक्टूबर की बैठक भी स्थगित कर 5 अक्टूबर को बुलाई गयी थी।
प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हुयी है। अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी ।