आपदा/दुर्घटना

प्राथमिक विद्यालय विनगढ़ के पास जंगल में भालू दिखने से दहशत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची

पोखरी, 24 नवंबर (राणा)। विकास खंड पोखरी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय विनगढ़ के आसपास घने बाज के जंगल और झाड़ियाँ फैली हुई हैं। शनिवार सुबह गांव की महिलाएँ—सरिता देवी, शांति देवी, पुष्पा देवी सहित अन्य महिलाएँ—काश्तकारी के लिए जंगल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान विद्यालय के समीप एक भालू पेड़ पर बैठा दिखाई दिया, जिसे देखकर महिलाएँ घबरा गईं और पूरे गांव में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना ग्राम प्रधान ममता चौहान और पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान ने तत्काल केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के नागनाथ रेंज को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा मदन मोहन सेमवाल, वन आरक्षी महेशी देवी, शालिनी सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।

विद्यालय के शिक्षक गिरीश चंद्र सती ने बताया कि विद्यालय के चारों ओर घना जंगल होने के कारण बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने वन विभाग से मांग की कि क्षेत्र में सक्रिय भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए और पकड़े जाने पर उसे सुरक्षित रूप से अभयारण्य भेजा जाए।

भालू के लगातार दिखाई देने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!