क्षेत्रीय समाचार

भक्तदर्शन सिंह बुटोला बने पोखरी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष

 

60 से अधिक विक्रेताओं की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन, 20 अक्टूबर तक भुगतान न होने पर खाद्यान्न न उठाने की चेतावनी

पोखरी, 7 अक्टूबर (राणा)। विकासखंड पोखरी में सोमवार को सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के सभी विक्रेताओं ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नई कार्यकारिणी में भक्तदर्शन सिंह बुटोला को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया, जबकि मोहन सिंह बिष्ट को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। देवी प्रसाद थपलियाल को सचिव, रमेश डिमरी को सह सचिव, तथा नीरज कंडारी, मनोज भंडारी, गजेंद्र सिंह नेगी, सुखदेव नेगी और नरेंद्र सिंह पुंडीर को उपाध्यक्ष बनाया गया। यतीश प्रसाद चमोला को कोषाध्यक्ष, रमेश रावत को सह कोषाध्यक्ष तथा रमेश राणा और सते सिंह नेगी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

इसके अलावा सक्रिय कार्यकर्ताओं के रूप में कुलदीप सिंह, युद्धवीर सिंह, ओम प्रकाश, राकेश सिंह, विनोद सिंह, महेंद्र सिंह, दलबीर सिंह रावत, हरेंद्र सिंह और सत्यपाल सिंह को शामिल किया गया।

बैठक में विक्रेताओं ने सितंबर माह में दिए गए सामूहिक त्यागपत्रों के संदर्भ में नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चमोली जिले  के 790 विक्रेताओं ने वर्षों से लंबित लाभांश और भाड़े के भुगतान की मांग को लेकर सामूहिक त्यागपत्र सौंपे थे, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 20 अक्टूबर 2025 तक कोरोना काल से अब तक का बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो पोखरी ब्लॉक के सभी विक्रेता खाद्यान्न उठाव का बहिष्कार करेंगे।

बैठक में 60 से अधिक सस्ता गल्ला विक्रेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!