पोखरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत भिकोना को मिला 5 लाख रुपये का पर्यावरण पुरस्कार
पोखरी, 11 जून (राणा). विकास खण्ड के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत भिकोना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्बारा 5 लाख रुपये के पर्यावरण पुरस्कार से नवाजा गया है ।
प्रदेश के सभी जिलों मे एक एक ग्राम पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्बारा 5 लाख रुपये के पर्यावरण पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है । जिसमें पोखरी विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत भिकोना भी शामिल हैं ।
ग्राम पंचायत भिकोना मे प्रधान धीरेन्द्र राणा के नेतृत्व में समय समय पर पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखने के लिए ग्रामीणों द्बारा साफ सबाई अभियान चलाया जाता है । जिसमें गाव के रास्तो पेयजल स्रोतों की सफाई कर प्लास्टिक सहित अन्य कूडा कचरा एकत्रित किया जाता है । पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण कर उनके सरक्षण का सकलप लिया जाता है ।
ग्राम पंचायत भिकोना को पर्यावरण पुरस्कार से नवाजे जाने पर प्रधान धीरेन्द्र राणा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए खहा कि यह सभी ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास का फल है ।