माणा पास से बद्रीनाथ धाम तक देश की पहली माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता शुरू

बद्रीनाथ/ज्योतिर्मठ, 26 सितंबर( कपरूवाण)। विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के माणा पास से देश की पहली माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ। शुक्रवार को स्की एंड माउंट्रेनिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित साइकिलिंग रैली “माणा पास एमटीबी चैलेंज” का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बद्रीनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इससे युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि स्की एंड माउंट्रेनिंग एसोसिएशन की यह पहल युवाओं को साहसिक खेलों की ओर प्रेरित करेगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन माणा पास से बदरीनाथ धाम तक 53 किलोमीटर लंबे मार्ग पर किया जा रहा है। यह देश की सबसे ऊंचाई वाली सड़क पर आयोजित प्रतियोगिता है। इसमें आईटीबीपी, भारतीय सेना सहित पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखण्ड के 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। हालांकि यह प्रतियोगिता अपने चौथे संस्करण में है, लेकिन 5632 मीटर की ऊंचाई पर आयोजित होने वाली यह देश की पहली साहसिक प्रतियोगिता मानी जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश डोभाल ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सर्वेंश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, सीईओ विजय थपलियाल, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित सती, उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार, अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित सहित आयोजन समिति के सचिव अरविंद जियाला, संयुक्त सचिव विकेश डिमरी, विमलेश पंवार, राजीव मेहता, सुशील पंवार, कमल किशोर डिमरी, विजयंत रावत, चंद्रशेखर चौहान, संजय उनियाल और राकेश रंजन विलंगवाल मौजूद रहे।
