क्षेत्रीय समाचार

सिदोली डांडा में वन शहीद बीना बिष्ट पर्यावरण एवं सांस्कृतिक मेला शुरू

गौचर, 13 मई (गुसाईं) ।सिदोली क्षेत्र के डांडा काल में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय बीना बिष्ट पर्यावरण संवर्धन एवं सांस्कृतिक विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है।

मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने रीबन काटकर किया। मेले में जहां महिला मंगल दलों, स्कूली छात्र छात्राओं व लोक स जागृति विकास संस्था ने संस्था के संस्थापक जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया वहीं वन विभाग ने पर्यावरण गोष्ठी के माध्यम से लोगों को वनों को आग से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से स्वर्गीय बीना बिष्ट ने अपने प्राणों की प्रवाह किए बिना जंगलों की आग बुझाकर गांव को होने वाले नुकसान से बचाकर एक मिशाल कायम कि है। हम सबको खासकर महिलाओं को उनके बलिदान से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

उनका कहना था कि जंगलों के बिना हमरा जीवन अधूरा है। हम सबको इसकी रक्षा करने के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने मेला आयोजकों की धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले जहां हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे वहीं पर्यावरण को बचाने में भी सहायक होंगे।

मेलाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरीश नयाल, प्रदीप राणा, आशू बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी के अलावा बड़ी संख्या में बरतोली, ढमढमा, मझखोला, तमाम गांवों की जनता मौजूद रही। संचालन हरेंद्र बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!