। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बीना स्मृति पर्यावरण संबर्द्धन एवं सांस्कृतिक मेला संपन्न
गौचर, 13 मई ( गुसाईं) । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सिदोली क्षेत्र के डांडाखिल में आयोजित स्वर्गीय बीना स्मृति पर्यावरण संबर्द्धन एवं सांस्कृतिक मेले का समापन हो गया है। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने मेले के आयोजन हेतु एक लाख की घोषणा की।
वनों की आग बुझाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वाली तोलसैण निवासी बीना की बहादुरी को चिरस्थाई बनाने के लिए हर साल की भांति इस साल भी डांडाखाल में पर्यावरण मेले का आयोजन किया गया। 11 मई को शुरू हुए इस मेले का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने किया था।
सोमवार को समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल व रूद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी के प्रतिनिधि संजय चौधरी ने कहा कि भविष्य में इस मेला स्थल को मोटर मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर दोनों विधायकों की ओर से स्वर्गीय बीना की माता को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के उत्साह बर्धन हेतु 25-25 हजार रुपए देने के अलावा मेला आयोजन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। मेला अध्यक्ष भरत सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य बिक्रम सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।