इंटर कॉलेज उडामाडा में इंद्रमणि बडोनी की शताब्दी जयंती संस्कृति दिवस के रूप में मनाई गई

पोखरी, 25 दिसंबर (राणा)। राजकीय इंटर कॉलेज उडामांडा, पोखरी में उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद किमोठी ने छात्रों को इंद्रमणि बडोनी के जीवन संघर्ष, सामाजिक योगदान एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंद्रमणि बडोनी का जन्म 24 दिसंबर 1925 को ग्राम अखोडी, घनसाली (टिहरी) में हुआ था। वे ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख रहे तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए तीन बार विधायक चुने गए। 1979 से वे पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय रहे और 1994 में आमरण अनशन भी किया। उनके सरल व्यक्तित्व और अहिंसक आंदोलन के कारण वॉशिंगटन पोस्ट ने उन्हें “पर्वतीय गांधी” की उपाधि दी थी।
![]()
![]()
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं तथा गढ़वाली व्यंजनों के स्टॉल लगाए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर हरेंद्र चौधरी, अंजन सिंह नेगी, दिनेश जग्गी, सतीश कुमार, अनिल कुमार, रजनी नेगी, प्रियंका रावत, मीरा रावत, नंदन सिंह पवार, राजपाल रडवाल, सूरज चंद्र, हिमांशु कंसवाल सहित विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका रावत ने किया।
