भाजपाईयों का दावा: बद्रीनाथ उपचुनाव में भंडारी जीतेंगे बम्पर वोटों से
गोपेश्वर, 14 जून (गुसाईं)। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य रघुवीर सिंह बिष्ट ने दावा किया है कि बदरीनाथ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी बंपर वोटों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के चलते प्रदेश में विकास की नई पटकथा लिखी गई है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन हो या चारधाम महायोजना, दोनों का लाभ जिले की जनता को मिलने जा रहा है। बदरीनाथ धाम में चल रहे विकास कार्य सामने दिख रहे हैं। सीमांत गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
श्री बिष्ट ने कहा कि जिले में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में जितने प्रयास भाजपा के शासनकाल में हुए हैं, उतने कभी नहीं हुए। नकदी फसल हो या पशुपालन, मत्स्य पालन हो या पर्यटन विकास, हर क्षेत्र में अवसर बढ़े हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि अभी हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जिले की जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर विकास के एजेंडे पर मुहर लगाई है और इसे आगे बढ़ाने के लिए बदरीनाथ क्षेत्र की जनता इस उपचुनाव में भी राजेंद्र भंडारी को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।
श्री बिष्ट ने कहा कि राजेंद्र भंडारी ऐसे नेता हैं जिन्हें क्षेत्र का हर व्यक्ति जानता है और भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए आज से ही जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री भंडारी के नामांकन के दिन प्रदेश का हर व्यक्ति देखेगा कि चमोली के भाजपा कार्यकर्ताओं में कितना उत्साह है। उन्होंने दोहराया कि यह उपचुनाव क्षेत्र के विकास का नया अध्याय लिखेगा और पार्टी का हर कार्यकर्ता भंडारी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आज से ही जुट गया है।