बद्रीनाथ उप चुनाव : भाजपा प्रत्याशी का हर गांव तक विकास की गंगा पहुँचाने का दावा
गोपेश्वर, 14 जून।बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद निवर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी फॉर्म में आ गए हैं। शुक्रवार से उन्होंने क्षेत्र में अपनी गतिविधियां शुरू कर दी।
भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता के बाद से भंडारी ने सघन जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। भूगोल की दृष्टि से विस्तृत क्षेत्र होने के बावजूद भंडारी ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण की रूपरेखा तैयार कर दी है। उनका प्रतिदिन दस से बीस गांवों तक पहुंचने का कार्यक्रम बनाया गया है।
भंडारी वैसे तो लोकसभा चुनाव के बाद से ही अपने क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटे थे लेकिन गुरुवार को पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उन्होंने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ग्रीष्म ऋतु होने के कारण उनका इस बार नीति और माणा घाटी के साथ उर्गम, पोखरी से लेकर निजमुला घाटी का सघन भ्रमण का कार्यक्रम बन गया है।
भंडारी ने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए। इसके लिए वे रात दिन एक कर देंगे। इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के साथ खेती किसानी को लाभकारी बनाना उनकी प्राथमिकता में है और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पानी की सुविधा घर घर तक पहुंचा कर आम लोगों के जीवन को आसान बनाना ही उनका एकमात्र ध्येय है और इसके लिए भरसक प्रयास किया जाएगा।
भंडारी ने भरोसा जताते हुए कहा कि बदरीनाथ क्षेत्र की जनता क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए उन्हें पूर्ववत आशीर्वाद देगी और वे लोगों के इस ऋण को समग्र विकास के रूप में चुकाएंगे।
श्री भंडारी ने कहा कि जनता जानती है कि उनका यह बेटा – भाई विकास के लिए अतीत में भी जूझता रहा है और उनकी सेवा को हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहा है कि क्षेत्र के हर गांव तक विकास हो। इसी क्रम को पूर्णता देने के लिए वह जनता के बीच जा रहे हैं। आज भी भंडारी ने आसपास के अनेक गांवों में लोगों से बातचीत की।