बद्रीनाथ उपचुनाव ; भजपा प्रत्याशी भंडारी ने खुद संभाली अभियान की कमान, किया पोखरी के गावों का सघन दौरा

पोखरी, 30 जून (राणा)। आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने विकास खण्ड में चुनाव प्रचार की बागडोर खुद सम्भाल कर विकास खण्ड के तहत तमाम ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणों से वोट मांगे ।

राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने विकास खण्ड के पोगठा, गोदी  गिवाला, ताली, कंसारी, ब्राहमणथाला,थाला बैड, वल्ली, खन्नी, वनखुरी, आली कांडई, गुगली, शरणा सहित तमाम ग्राम सभाओं का भ्रमण कर ग्रामीणों से रुबरु होकर वोट मांगे ।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी भण्डारी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में वेहतरीन विकास कार्य हो रहे है । जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है ।समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है । विकास योजनाओं को गति देने के लिए वह भाजपा मे शामिल हुए हैं ।

राजेंद्र भंडारी ने कहा कि उनका मुख्य मकसद क्षेत्र का विकास करना है । इस लिए आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा के उपचुनाव मे मुझे भारी मतों से विजयी वनाकर विधानसभा में भेजे जिससे मै क्षेत्र की विकास योजनाओं को आगे बढ़ा सकूं ।अपनी अपनी ग्राम सभाओं में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया ।

इस अवसर पर ग्रामीण मंडल प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, रणवीर भण्डारी, सन्तोष चौधरी, दिग्विजय सिंह रावत, आली के प्रधान तेजपाल वर्तवाल, ब्राहमणथाला के प्रधान दीपक प्रकाश थपलियाल, वल्ली के प्रधान विजय सिंह रावत आदि जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे ।

 

 

error: Content is protected !!