भाजपा सरकार ने काम किया होता तो यूँ गली कूचे की खाक नहीं छाननी पड़ती : हरक
गौचर, 16 जनवरी (गुसाईं) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व काविना मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास किया होता तो आज निकाय चुनाव में गली मोहल्लों की खाक नहीं छाननी पड़ती। उन्होंने विकास के लिए गौचर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
डा रावत वृहस्पतिवार को पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उनका कहना था दूसरे के कामों को अपना बताना भाजपा की आदत बन गई है। जिस रेललाइन के निर्माण के लिए भाजपा के लोग अपनी पीठ थपथपा रहे हैं उसकी स्वीकृति कांग्रेस शासन काल में हुई थी। इसका शिलान्यास गौचर हवाई पट्टी में तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने किया था। गौचर हवाई पट्टी भी कांग्रेस शासनकाल में बनी है।
पिछले आठ सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। वे एक काम गिना दें तो वे राजनीति छोड़ देंगे। उल्टा गौचर क्षेत्र के लोगों पर तमाम प्रतिबंध लगाने के साथ ही जिला विकास प्राधिकरण थोपकर परेशान करने का काम किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने ई वी एम व ईडी,सीवी आई का मामला उठाकर भाजपा को जमकर घेरा। उन्होंने कहा निकाय चुनाव में परिवर्तन की लहर दौड़ गई है इसकी शुरुआत गौचर से होनी चाहिए।
कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी संदीप नेगी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो वे गौचर क्षेत्र की तस्वीर ही बदल देंगे चाहे उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। उनका कहना था कि गौचर के लोगों ने विकास योजनाओं के लिए तीन तीन बार अपनी जमीन दी है लेकिन बदले में क्या मिला तमाम प्रकार के प्रतिबंध।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का आवाहन किया। इस अवसर पर भूपेंद्र लिंगवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महाराज लिंगवाल,कमल सिंह रावत, सीमा डिमरी, उपासना बिष्ट, विनोद कनवासी, नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी, अजय किशोर भंडारी, पंकज भंडारी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।
इससे पूर्व हरक सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुख्य बाजार में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
