भाजपा ने भी दिखाई थराली में ताकत, निकाला बड़ा रोड शो
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 20 जनवरी। निकाय चुनावों के तहत मतदाता की तिथि करीब आते ही थराली नगर पंचायत में भी चुनाव प्रचार तेज हो गया हैं। इसके तहत भाजपा ने एक रैली निकाल कर अपने अध्यक्ष एवं पार्षदों के पक्ष में मतदान की अपील की।
निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा,कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। सोमवार को भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुमन देवी ने अपनी जीत का दम भरते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा डोर टू डोर कैम्पेनिंग में काफी आगे है। पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता जी जान से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का उन्हें आश्रीवाद मिल रहा है।भाजपा के विकास क मुद्दे को लेकर जनता के बीच है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नगर पंचायत थराली के बीते 5 सालों के कार्यकाल में हुए विकास के कार्ये की जानकारी देते हुए बताया कि 94 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिले हैं ,नगर के चारो वार्डो में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 122 लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय मिले हैं वहीं चारो वार्डो में पथ प्रकाश के लिए 513 लाइट और सोलर लाइट लगी हैं और रास्ते ,पार्किंग, प्रतीक्षालय समेत सौंदर्यीकरण के कुल 122 निर्माण कार्य हुए हैं।
नगर पंचायत के देवराडा वार्ड के चुनाव बहिष्कार पर बोलते हुए बहुगुणा ने कहा कि जिस समय देवराडा को नगर पंचायत में शामिल किया गया तब कांग्रेस की सरकार थी कांग्रेस के विधायक थे लेकिन कांग्रेस ने जबरन देवराडा को नगर पंचायत में शामिल किया और आज केवल अनर्गल बयानबाजी ही कांग्रेस कर रही है , उन्होंने थराली में अपनी जीत पर पूरी तरह आश्वस्ता जताई है।
