बद्रीनाथ उप चुनाव ; भाजपा प्रवक्ता का दावा- कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज
पोखरी, 1 जुलाई (राणा)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज़ है और भाजपा ही विकास कर सकती हैं ।इस लिए आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी भारी मतों से विजयी होकर विधान सभा में पहुंचेंगे ।
राजेन्द्र सिंह भण्डारी एक परिपक्व राजनेता है । उन्होंने चमोली के विकास के लिए बहुत कार्य किए हैं । और यहां के विकास कार्यों को गति देने के लिए भाजपा की रीति नीतियों से प्रसन्न होकर उन्होंने विधायकी और कांग्रेस पार्टी का त्याग कर भाजपा में शामिल हुए हैं। जिससे चमोली में विकास की गंगा बहाई जा सके ।
विनोद सुयाल ने कहा कि भाजपा की डबल की सरकार में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली प्र्रदेश की सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है । कांग्रेस पार्टी ने लम्बे समय तक राज कर सत्ता का प्रयोग केवल अपने निजी स्वार्थों के लिए कर इसका दुरुपयोग किया है ।भाजपा एक अनुशासित पार्टी है यहां हर वर्ग के कल्याण के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण कर उनका क्रियान्वयन किया जाता है।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हिमानी वैष्णव,गजपाल वर्तवाल, भाजपा चुनाव ग्रामीण मंडल प्रभारी जगमोहन रावत , महावीर रावत , वाचस्पति सेमवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, रमेश चौधरी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत,शुक्रू लाल लोहिया, यशवंत चौधरी, रघुवीर चौधरी , वत्सला सती, राधारानी रावत, विजयपाल सिंह रावत , सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।