बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव में महेन्द्र भट्ट ने पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार की कमान खुद संभाली
देहरादून, 22 जून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए इन दिनों बद्रीनाथ विधानसभा के सघन दौरे पर हैं । मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा बुलंद करते हुए उन्होंने सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले बूथ को सम्मानित करने की घोषणा भी की।
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट उपचुनाव को लेकर बद्रीनाथ विधानसभा के दो दिवसीय दौरे पर हैं । इस प्रवास के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके सभी विषयों पर खुलकर चर्चा कर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया । जिसके क्रम में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग दौर की बैठक लेकर सभी को संतुष्ट करते हुए चुनाव में जुटने के निर्देश दिए ।
उन्होंने घोषणा की कि जो भी कार्यकर्ता अपने बूथ को सर्वाधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएगा, उस बूथ के निष्ठावान कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से उनके बूथ की स्थिति को स्पष्ट रूप से जानने का प्रयास किया गया। साथ ही स्पष्ट किया कि यह मेरा पूर्व का कार्य क्षेत्र रहा है और मैं इस विधानसभा के सामाजिक एवं भौगोलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित हूं और कार्यकर्ताओं के स्वभाव एवं प्रभाव का मुझे और कार्यकर्ताओं के स्वभाव एवं प्रभाव का मुझे पूर्ण रूप से ज्ञान भी है।
उन्होंने निर्देश दिए कि वर्तमान परिस्थितियों में हम सबको प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर जनसंपर्क करना होगा और रात दिन मेहनत कर सर्वाधिक मतों से हमारे प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को जीत दिलानी है
इस दौरान भाजपा के पोखरी मण्डल के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल भण्डारी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से से भेंट कर अपने कुछ विषयों को उनके समक्ष व्यक्त किया । इस मुलाकात के पश्चात वीरेंद्र पाल भंडारी ने पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता का भाव व्यक्त करते हुए पार्टी प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन एवम सहयोग देने का वचन दिया। इस मुलाकात पर श्री भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने वीरेन्द्र पाल भण्डारी के सकारात्मक सुझावों पर अपनी सहमति देने पर उनके निर्णय की सराहना की।
इन बैठकों में जिला प्रभारी कुंदन सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं रुद्रप्रयाग जनपद के सहप्रभारी रघुबीर सिंह बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान महिला मोर्चा की गढ़वाल संयोजक चंद्रकला तिवारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य नंदन बिष्ट जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र रावत बद्रीनाथ विधानसभा के सहसंयोजक एवं जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल गजपाल वर्तवाल नगर मंडल अध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह राणा सत्येंद्र असवाल प्रियंका बिष्ट शांति राणा धोली देवी लक्ष्मी बिष्ट, भागीरथी समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
अपने इस सघन दौरे के दूसरे दिन कल प्रदेश अध्यक्ष पोखरी नगर एवम पोखरी ग्रामीण के शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ताओ की कई बैठकों में शिरकत करेंगे।