चुनाव

बद्रीनाथ उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी ने किया सर्वांगीण विकास का वायदा

 

-गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं  –

बदरीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्राथमिकतायें गिनाते हुए आज कहा कि विकास के मुद्दे पर वे मतदाताओं से वोट मांगेंगे।

उपचुनाव में अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बदरीनाथ के निवर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय गोपेश्वर में अपनी पहली पत्रकार वार्ता में कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अपनी प्राथमिकतायें गिनाई।
बताते चले कि राजेंद्र सिंह भंडारी ने विगत मार्च माह में कांग्रेस पार्टी एवं विधायकी से त्यागपत्र दे दिया था और अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये थे। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में भंडारी ने पुरजोर तरीके से चुनाव प्रचार किया। तभी से तय माना जा रहा था कि राजेंद्र भंडारी के त्यागपत्र देने से खाली हुई बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उन्हें ही मैदान में उतारा जाएगा। भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार, जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पर्यवेक्षक रुद्रप्रयाग विधायक भारत सिंह चौधरी एवं विधानसभा प्रभारी विजय कपरवाण ने विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों, सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलकर रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेज दी थी जिस पर गुरुवार की देर सायं भाजपा ने राजेंद्र भंडारी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। प्रत्याशी घोषित होने के बाद शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी की मौजूदगी में पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी ने प्रेस वार्ता की। इस मौके पर भंडारी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रह कर वह सही ढंग से विकास कार्यों को गति नहीं दे पा रहे थे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी एवं विधायकी दोनों को छोड़ा था‌। भंडारी ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां के अधिकाधिक युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। विकास के लिए प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट एवं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ मिलकर यहां की मूलभूत समस्याओं के निराकरण करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। भंडारी ने क्षेत्र की सभी सड़कों का कायाकल्प करने, यातायात से वंचित गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ने, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, आधुनिक कृषिकरण, उद्यानीकरण के अलावा मेडिकल कॉलेज की स्थापना को अपनी प्राथमिकता बताया इसके अलावा सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास कर उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने की भी बात कही। इस मौके पर जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रघुवीर सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह राणा, जिला कार्यालय प्रभारी विनोद कनवासी, लक्ष्मी बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत, योगेंद्र सेमवाल, कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, महेंद्र नेगी, संदीप संजय बर्तवाल, देवी प्रसाद कोठियाल, राजेंद्र रावत, धूम सिंह नेगी, मनदीप सिंह, गजेंद्र सिंह असवाल , बदरी केदार मंदिर समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह असवाल, मोहन सिंह नेगी, हीरा सिंह बिष्ट, गजपाल सिंह बर्तवाल, तारा दत्त थपलियाल, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, रविंदर, मनोज सुशील, सत्येंद्र आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल एवं जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!