राजनीति

थराली,देवाल,ग्वालदम आदि स्थानों पर भाजपाइयों ने विजय जुलूस निकाले

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के विजयी होने पर थराली,देवाल,ग्वालदम आदि स्थानों पर भाजपाइयों ने विजय जुलूस निकालते हुए जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाईयां बांटी। थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा ने भाजपा सांसद के भारी मतों से विजई होने पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इस जीत की कार्यकर्ताओं की जीत बताईं हैं।

मंगलवार को लोकसभा चुनावों का रिजल्ट घोषित होने के बाद बुधवार को थराली में भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने थराली बाजार में विजय जुलूस निकाला और आतिशबाजी करते हुए मिठाईयां बांटी इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,थराली ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, भावना रावत, नरेंद्र भारती, जिपंस देवी जोशी,भगत नेगी, कृष्णपाल सिंह गुसाईं, सुरेंद्र रावत, गंगा सिंह बिष्ट,केदार जोशी,प्रकाश चंदोला, उमेश देवराड़ी, प्रदीप जोशी, राकेश देवराड़ी, मोहन बहुगुणा, इमरान अहमद, राकेश भारद्वाज, दिग्पाल नेगी आदि मौजूद थे।

उधर ब्लाक मुख्यालय देवाल में भी मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाल कर जमकर आतिशबाजी की इस मौके पर भाजपा नेता तेजपाल सिंह रावत, जितेन्द्र बिष्ट, युवराज सिंह,खिलाप सिंह,प्रेम सिंह,लखन रावत, मोहन सिंह, जीवन मिश्रा, रूपचन्द्र सिंह कुंवर, उमेश बिष्ट, दिलमणी जोशी, प्रकाश पंत श्याम पंत, खड़क सिंह बिष्ट, सुरेंद्र राम सहित तमाम भाजपाई मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!