ज्योतिर्मठ में रामकथा सहयोग के लिए राम भक्तों ने किया बीकेटीसी का आभार ब्यक्त
श्री बद्रीनाथ /ज्योतिर्मठ, 30 सितंबर। नरसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ की पावन भूमि पर सम्पन्न हुई श्री रामकथा के आयोजन मे विशेष सहयोग के लिए रामायण समागम नरसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ के समस्त श्री राम भक्तों ने श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का आभार ब्यक्त किया है।
रामायण समागम श्री नरसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ ने विगत 18वर्षो तक श्री राम चरित मानस पाठ के उपरांत श्री रामकथा का संकल्प पूर्ण किया, समागम के इस संकल्प को पूर्ण करने मे श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का विशेष सहयोग रहा।
रविवार को श्री रामायण समागम से जुड़े राम भक्तों उमेश सती, राजेश भट्ट एवं दीपक साह ने श्री बद्रीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी इंजीनियर विपिन तिवारी का शॉल ओड़ाकर सम्मान किया।
उन्होंने श्री नरसिंह मंदिर मठागण मे आयोजित श्री रामकथा के आयोजन मे विशेष सहयोग के लिए श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति”बीकेटीसी” के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, सीईओ विजय थपलियाल, नरसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवाण, व आशीष नंबूरी आदि का आभार ब्यक्त किया है।