ब्लॉक प्रमुख पोखरी ने लगाया पूर्व BDO पर लाखों के घोटाले का आरोप
पोखरी, 9 सितम्बर (राणा) । क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी ने पूर्व खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी पर ग्राम पंचायत नैल ऐथा में बिना कार्य किये ही विधायक निधि से 2 लाख रुपए निकालने का आरोप लगाया है । प्रमुख ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की माग की है ।
प्रमुख प्रीती भण्डारी ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपकर कहा कि ग्राम पंचायत नैल ऐथा मे सार्वजनिक कक्ष निर्माण हेतू 15 मार्च 2024 को विधायक निधि से तीन लाख रुपए स्वीकृत हुये थे ।15 मार्च 2024 को ही खणड विकास अधिकारी द्बारा सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी के नाम कार्य देश जारी कर दिया था । उक्त स्वीकृत धनराशि मे से सम्बंधित अधिकारियों द्बारा 2दो लाख रुपए निकाल दिये गये है ।
लेकिन आज तक कार्यस्थल पर कोई भी कार्य नही हुआ है ।यह दो लाख रुपए की धनराशि कहा गयी । प्रमुख ने उक्त गबन की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय ।
वहीं उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता का कहना है कि इस प्रकरण की जांच तहसीलदार को सौप दी गयी है । जाँच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी ।