ग्रामीण आवास योजना के सर्वे के दौरान ब्लॉक कमचारियों से गाली ग्लौच : बीडीओ ने दी पुलिस को तहरीर
थराली, 25 मार्च (हरेंद्र बिष्ट)। विकास खंड देवाल के मोपाटा के एक व्यक्ति के खिलाफ देवाल के खंड विकास अधिकारी ने उनके अधिनस्थ कर्मचारी के साथ गाली-गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी देते हुए देवाल पुलिस चौकी में एक तहरीर दी है।
गत दिवस देवाल ब्लाक के ग्राम रोजगार सहायक कलम सिंह बिष्ट ने देवाल के खंड विकास अधिकारी जगदीश चंद्र बेरबाण को एक दिए प्रार्थना पत्र में कहा हैं कि इन दिनों उनकी डूयूटी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे में लगी हुई हैं इसी के तहत अपने सहयोगी जेई राहुल के साथ गत दिवस जब वे मोपाटा गांव पहुंचे और सर्वे का कार्य शुरू करने लगे तो इस दौरान मोपाटा निवासी रूप सिंह ने उनके साथ अभद्र गाली देते जान से मारने की धमकी देने लगा।
पत्र में कहा गया हैं कि उक्त व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा था कि मैं प्रधान का उम्मीदवार हूं जब मैं बुलाऊंगा तभी सर्वे होगी और जिस को मैं बोलूंगा उसी का नाम सर्वे में शामिल किया जाएगा। पत्र में कल्याण सिंह ने कहा है कि ऐसी स्थिति में वे मोपाटा गांव में कार्य नही कर पाएंगे।इस प्रार्थना पत्र पर खंड विकास अधिकारी देवाल ने देवाल पुलिस चौकी को सरकारी कार्य में व्यवधान डालने, कर्मचारी से गाली-गलौज किए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने से संबंधित एक पत्र भेजा हैं।
इस मामले में थराली के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को रूप सिंह को देवाल चौकी में मंगवाया गया, किंतु कलम सिंह के क्षेत्र में नही होने के कारण अग्रिम कार्रवाई नही की जा सकी है।