बीआरसी सभागार पोखरी में सम्पन्न हुआ विकासखंड स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव

पोखरी, 12 अक्टूबर (राणा)। खंड शिक्षाधिकारी विनोद मटूड़ा एवं उपखंड शिक्षाधिकारी नेहा भट्ट के मार्गदर्शन में बीआरसी सभागार में विकासखंड स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकुल स्तर से चयनित पाँच न्याय पंचायतों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। महोत्सव में भाषण, क्विज़ तथा मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजी देवी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा (थालाबैड़), ज्येष्ठ प्रमुख उषा देवी एवं पूर्व प्रमुख प्रीति भंडारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि राजी देवी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। विशिष्ट अतिथियों बीरेंद्र सिंह राणा और उषा कंडारी ने शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं।
ब्लॉक समन्वयक (सामाजिक विज्ञान महोत्सव) एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापिका कुसुम लता गड़िया ने बताया कि प्रतियोगिताओं में पाँच न्याय पंचायतों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परिणाम इस प्रकार रहे—
भाषण प्रतियोगिता:
प्रथम – हर्षित (कक्षा 8, रा.उ.प्रा.वि. कवीठी),
द्वितीय – कुमारी भारती (कक्षा 7, रा.उ.मा.वि. वीणा),
तृतीय – कुमारी दीपिका (कक्षा 8, रा.उ.प्रा.वि. हरिशंकर)।
मॉडल प्रतियोगिता:
प्रथम – साहिल (कक्षा 8, रा.उ.प्रा.वि. वीणा),
द्वितीय – कुमारी रानी (कक्षा 8, रा.उ.प्रा.वि. कलसीर),
तृतीय – कुमारी अंशिका (कक्षा 7, रा.इंटर कॉलेज थालाबैड़)।
क्विज़ प्रतियोगिता:
प्रथम – कुमारी अंशिका (कक्षा 8, रा.उ.प्रा.वि. वल्ली),
द्वितीय – कुमारी प्रिया (कक्षा 8, रा.उ.प्रा.वि. सूगी करछूना),
तृतीय – साहिल (कक्षा 7, रा.उ.प्रा.वि. पोखरी)।
विजेता छात्र-छात्राओं का चयन अब जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के लिए किया गया है। निर्णायक मंडल में विक्रम सिंह भंडारी, राकेश भट्ट, संदीप नेगी, उर्मिला नेगी, गिरीश किमोठी, ताजवर राणा, सुधा कुंवर, प्रेम सिंह चौधरी, विजय सिमल्टी, देवेंद्र कठैत एवं विनोद सजवाण सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका कुसुम लता गड़िया ने किया।
