क्षेत्रीय समाचार

पोखरी में आयोजित हुआ विकास खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव

पोखरी, 19 अक्टूबर (राणा)। विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय एक विज्ञान महोत्सव का समापन शुक्रवार  को पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी द्बारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस अवसर पर प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि इस प्रकार के महोत्सवों के आयोजन से छात्र छात्राओं का विज्ञान के प्रति रुझान और वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलती है ‌वही विशिष्ट अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार ने कहा विज्ञान के माध्यम से ही हम इस पृथ्वी को जान सकते हैं। विज्ञान के बिना सब कुछ नगण्य है ।

इस प्रकार के महोत्सवों के द्बारा छात्र-छात्राओं में शोध और इनोवेशन की भावना बढ़ती है। इस विज्ञान महोत्सव में पूरे विकास खंड  के विद्यालयों और कालेजों के जूनियर हाईस्कूल से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने अपने वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन किया साथ ही विभिन्न विषयो पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।

खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर शिवम् रावत, शिवांगी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 10वीं कक्षा के शिवम् रावत ने प्रथम, कक्षा नौवीं की छात्रा कु0 उर्वशी राउमावि क्वींठी ने द्बितीय, पीयूष 10 कक्षा तृतीय राइका सरमोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
परिवहन एवं संचार में कु0 ब्रिद्धमा 09 कक्षा प्रथम, शिवांगी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।

प्राकृतिक खेती,आपदा प्रबंधन में आयुश कुमार प्रथम 09 कक्षा राइका चांदनीखाल, सक्षम द्वितीय कक्षा 09 राइका सरमोला, अभिनय नेगी,तृतीय 10 कक्षा राइका देवीखेत।

गणितीय प्रतिरूपण एवं संगठनात्मक चिंतन में हिमेश खत्री प्रथम कक्षा 10 वीं राइका सरमोला, कु0आरुषि द्वितीय 09 कक्षा राइका थालाबैड, कामिनी तृतीय कक्षा 10 राइका थालाबैड।

कचरा प्रबंधन में आशीष प्रथम कक्षा 09 राइका सरमोला, आयुष नेगी द्वितीय 10 कक्षा राइका नागनाथ, कु निशा तृतीय कक्षा 12 राइका नैल सांकरी।

संसाधन प्रबंधन में सृष्टि बर्त्वाल प्रथम कक्षा 12 राइका नागनाथ, शुभम/अंकुश सैलानी द्वितीय कक्षा 10राउमावि सलना व क0 महक तृतीय कक्षा राइका नैल-सांकरी।

प्राकृतिक खेती में प्रियांशु नेगी/अभिनव नेगी प्रथम राइका पोगठा, शिवम् कुमार द्वितीय कक्षा 12 राइका थालाबैड व रितेश तृतीय कक्षा 10 राइका नैल सांकरी रही। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।

इसअवसर पर प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत, राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सती, ब्लाक विज्ञान समन्वयक संदीप नेगी, अजयपाल सिंह रावत, प्रदीप रडुवाल,वंदना चौहान, कविता, सुलेखा, उमेश चन्द्र डिमरी, संजय कुमार, डीएस गडिया, राकेश भट्ट , अनुराधा राणा , पुष्पा नेगी दमयंती असवाल ,, सहित 21अध्यापक /अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। संचालन जिला विज्ञान समन्वयक गंभीर असवाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!