क्षेत्रीय समाचार

ग्राम विकास में जनभागीदारी अनिवार्य: ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत

 

—हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट—
थराली/देवाल, 8 जनवरी। गांव का समग्र विकास आम ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से ही संभव है। पंचायत प्रतिनिधियों को चाहिए कि वे ग्रामीणों के सुझावों और आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। यह बात देवाल ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने ग्राम सभा वांण में आयोजित ग्राम पंचायत की खुली बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कही।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम सभा वांण में ग्राम प्रधान नदुली देवी की अध्यक्षता में आयोजित खुली बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने कहा कि जब तक विकास कार्यों में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित नहीं होती, तब तक अपेक्षित ग्राम विकास की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती। उन्होंने ग्रामीणों से गांव के विकास के लिए आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करने की अपील की।
ब्लॉक प्रमुख ने इस वर्ष प्रस्तावित श्री नंदादेवी राजजात यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि वांण गांव इस ऐतिहासिक और धार्मिक यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है। राजजात यात्रा की सफलता में वांण गांव के प्रत्येक ग्रामीण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसके लिए सभी को एकजुट होकर जिम्मेदारी निभानी होगी।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने आगामी एक वर्ष में कराए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे, जिन पर चर्चा के बाद आवश्यक प्रस्तावों को पारित किया गया। वक्ताओं ने सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील भी की।
बैठक में देवाल के ज्येष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमा देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, हीरा सिंह गढ़वाली, हीरा सिंह बुग्याली, संतोष बिष्ट, चंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!