नागपुर पोखरी में ब्लॉक प्रमुख की सीट फिर महिलाओं के लिए आरक्षित, पुरुष प्रत्याशी निराश
पोखरी (चमोली) 14 जून ( राणा ) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिला पंचायती राज विभाग ने पूरे जिले की आरक्षण सूची जारी कर दी है। इस सूची में जिला पंचायत वार्डों, ब्लॉक प्रमुख पदों, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण का निर्धारण किया गया है। लेकिन नागपुर पोखरी ब्लॉक के प्रमुख पद की सीट लगातार चौथी बार महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षित किए जाने से पुरुष प्रत्याशियों में भारी नाराजगी है।
प्रत्याशियों ने जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी से मांग की है कि इस निर्णय पर पुनर्विचार कर ब्लॉक प्रमुख की सीट को अनारक्षित घोषित किया जाए ताकि पुरुष प्रत्याशियों को भी त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में बराबरी का मौका मिल सके।
सामाजिक कार्यकर्ता और प्रमुख पद के दावेदार मनोज भण्डारी, मुकेश नेगी, प्रेम सिंह नेगी, एडवोकेट देवेंद्र राणा, गोपाल पंवार समेत अन्य कई दावेदारों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जनसंख्या और आरक्षण के रोटेशन फार्मूले के आधार पर सीटों का निर्धारण होता है, जिससे महिलाओं और पुरुषों दोनों को पंचायत व्यवस्था में समान भागीदारी मिलती है।
लेकिन नागपुर पोखरी की ब्लॉक प्रमुख सीट लगातार चार बार महिलाओं के लिए आरक्षित रहने से यह संतुलन बिगड़ता नजर आ रहा है। उनका कहना है कि यह आरक्षण नीतियों की मूल भावना और पुरुषों के संवैधानिक अधिकारों के विपरीत है, जिससे उन्हें चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित होना पड़ रहा है।
दावेदारों ने मांग की है कि इस पर पुनर्विचार कर क्षेत्र पंचायत नागपुर पोखरी की प्रमुख सीट को इस बार पुरुषों के लिए खोला जाए ताकि पंचायती व्यवस्था में सभी को समान अवसर मिल सके।