Front Page

नरेंद्रनगर महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

 

नरेंदरनगर, 2 नवंबर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ब्लड बैंक जॉलीग्रांट के सहयोग से स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान एवं डॉ बसंत काठीवाड़ ने दीप प्रज्वलन से किया। कॉलेज प्राचार्य ने रक्त दान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर कर प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए जिससे ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।

 

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने युवाओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि वर्तमान में युवा शक्ति को निस्वार्थ भाव से समाज के सेवा के लिए आगे आना चाहिए । हिमालयन हॉस्पिटल के डॉ बसंत काठीवाड़ ने भी कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है।
कैम्प में कॉलेज के छात्रो में एवं स्टाफ ने कुल 19 यूनिट रक्दान किया।

शिविर में डॉ आशुतोष शरण, डॉ राजपाल रावत, डॉ सृचना सचदेव, डॉ सुधा रानी, डॉ आराधना सक्सेना , डॉ हिमांशु जोशी, विशाल त्यागी, मीना चौहान , अजय , भूपेन्द्र एवं अन्य महाविद्यालय स्टाफ एवं निखिल मेहरा, दीपक, मानवेन्द्र, हरेंद्र आदि
सभी छात्र उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!