जेसीबी पर बोल्डर गिरने से ड्राइवर दबा, रेस्क्यू शुरू
उत्तरकाशी 27 अक्टूबर। पिलंग मोटर मार्ग पर एक जेसीबी कार्य कर रही थी जिस पर अचानक ऊपर से वोल्डर गिरा है जिस कारण जेसीबी चालक का एक पैर की जेसबी मे दबने/ फसने की सूचना है। उक्त के संबंध में एस0डी0आर0एफ भटवाड़ी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी को अवगत कराया गया है जिनकी टीम उक्त स्थान पर् रेस्क्यू कार्य कर रही है।