एस पी ममगाई की पुस्तक ज्योतिर्मयी पदमिनी का कल होगा लोकार्पण
देहरादून, 29 जून (शास्त्री)।।प्रसिद्ध रंगकर्मी और मेघदूत नाट्य संस्था के संस्थापक एस.पी. ममगाई द्वारा ऐतिहासिक कथानक पर लिखित नाटक “ज्योतिर्मयी पदमिनी” पुस्तक का लोकार्पण रविवार पूर्वाह्न 11 बजे गरिमामय समारोह में दून पुस्तकालय और शोध केंद्र के सभागार में होगा।
श्री ममगाई ने बताया कि गहन शोध और अध्ययन के बाद तैयार की गई इस पुस्तक से रंगकर्मियों के लिए एक नई कथावस्तु उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे शुरू होगा। प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. सविता मोहन इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी, जबकि टिहरी राजपरिवार के ठाकुर भवानी प्रताप सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा इतिहास के अध्येता डॉ. योगेश धस्माना विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में नाटक के कुछ प्रसंगों का कलाकारों द्वारा वाचन भी किया जाएगा।