उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत तलवाड़ी में शुरू हुआ बूट कैंप
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली,३ अक्टूबर। उत्तराखंड सरकार के उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन शुरू हो गया है।
तलवाड़ी महाविद्यालय में उद्यमिता विकास योजना के तहत गुरुवार को शुरू हुए दो दिवसीय बूट कैंप का उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सह नोडल एवं उद्यमिता विकास योजना उत्तराखंड के पद पर कार्यरत डॉ. सुमित कुमार ने विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार का प्रयास है कि 18 से 45 वर्ष के युवाओं को उद्यमिता से जोड़ कर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाए, इसके तहत स्वयं सहायता समूह, प्रगतिशील किसानों, डेयरी फार्मिंग को मजबूत बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉ.योगेंद्र चंद्र सिंह एवं नोडल उद्यमिता डॉ. शंकर राम ने कहा कि उद्यमिता से युव वर्ग जुड़ कर स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर अपनी आजीविका को मजबूत कर सकता हैं।
उन्होंने छात्र, छात्राओं एवं युवाओं का आह्वान किया कि उन्हें उद्यमी बन कर नौकर बनने के बजाए मालिक बन कर अन्य लोगों को रोजगार देने की भावना के तहत अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कहा कि उत्तराखंड राज्य में उद्यमिता विकास के लिए तमाम तरह के संसाधन एवं मौके मौजूद हैं और सरकार के स्तर पर स्वरोजगार करने वाले युवक, युवतियों को तमाम तरह से सहायता भी दी जा रही हैं।जिसका उन्हें भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके पर हिमोत्थान परियोजना के तहत संकल्प समिति थराली के राजेंद्र सिंह रावत,के अलावा क्षेत्र की महिला समूहों, दुग्ध समितियों के अलावा कई काश्तकारों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाते हुए अपने अनुभव साझा किए।
इस मौके पर लीड बैंक प्रतिनिधि हर्षपाल सिंह रावत,पीटीए अध्यक्ष महीपाल सिंह, गोदावरी रावत, आनंद मोहन सिंह, सोनी बोरा, कलम सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ललित जोशी ने किया।