Front Page

बद्रीनाथ व मंगलौर उप चुनाव की बज उठी रणभेरी; 10 जुलाई को होगा मतदान

 

निर्वाचन आयोग

सात  राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम

प्रविष्टि तिथि: 10 JUN 2024 1:42PM by PIB Delhi

 

निवार्चन आयोग ने निम्नलिखित विधानसभा क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है:

क्रमांक राज्य का नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या एवं नाम रिक्ति का कारण
01. बिहार 60-रूपौली श्रीमती बीमा भारती का इस्तीफा
02.  

 

 

पश्चिम बंगाल

35-रायगंज श्री कृष्ण कल्याणी का इस्तीफा
03. 90-राणाघाट दक्षिण (एससी) डॉ. मुकुट मणि अधिकारी का इस्तीफा
04. 94-बगदा (एससी) श्री विश्वजीत दास का इस्तीफा
05. 167-मानिकतला श्री साधन पाण्डेय की मृत्यु
06. तमिलनाडु 75-विक्रवंडी थिरु एन. पुगाजेन्थी की मृत्यु
07. मध्य प्रदेश 123-अमरवाड़ा (एसटी) श्री कमलेश प्रताप शाह का इस्तीफा
08.  

उत्तराखंड

04-बद्रीनाथ श्री राजेंद्र सिंह भंडारी का इस्तीफा
09 33-मंगलौर श्री सरवत करीम अंसारी की मृत्यु
10 पंजाब 34-जालंधर पश्चिम (एससी) श्री शीतल अंगुरल का इस्तीफा
11  

 

हिमाचल प्रदेश

10-देहरा श्री होशियार सिंह का इस्तीफा
12 38-हमीरपुर श्री आशीष शर्मा का इस्तीफा
13 51-नालागढ़ श्री के.एल. ठाकुर का इस्तीफा

By-Digpal Gusain

देहरादून, 10 जून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम ने मीडिया सेंटर सचिवालय में उत्तराखण्ड की 2 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के सम्बन्ध में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ व मंगलौर के लिए उप निर्वाचन की तिथि घोषित की जा चुकी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा सीट बद्रीनाथ और मंगलौर के विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 14 जून 2024(शुक्रवार) को अधिसूचना जारी की जायेगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून 2024 (शुक्रवार) है। तथा 24 जून 2024(सोमवार) तक नामांकनों की जांच की जायेगी। जो प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहेंगे, उनके लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून 2024(बुधवार) तक होगी। दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई 2024(बुधवार) को मतदान होगा और 13 जुलाई 2024(शनिवार) को मतगणना होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद चमोली और जनपद हरिद्वार में आज से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, जो 15 जुलाई 2024(सोमवार) तक रहेगी।

उत्तराखण्ड राज्य में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बद्रीनाथ विधान सभा सीट में 210 पोलिंग बूथ बनाए जायेंगे। बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 1 लाख 2 हजार 145 मतदाता एवं 2566 सर्विस मतदाता है। मंगलौर विधानसभा सीट पर 132 पोलिंग बूथ बनाए जायेंगे। मंगलौर विधानसभा सीट पर 1 लाख 19 हजार 930 मतदाता और 255 सर्विस मतदाता हैं। इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री मुक्ता मिश्रा और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास मौजूद थे।


उपचुनाव का कार्यक्रम

 

मतदान कार्यक्रम अनुसूची
राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि 14.06.2024 (शुक्रवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि 21.06.2024 (शुक्रवार)
नामांकन की जांच की तिथि 24.06.2024 (सोमवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 26.06.2024 (बुधवार)
मतदान तिथि 10.07.2024 (बुधवार)
मतगणना की तिथि 13.07.2024 (शनिवार)
वह तिथि जिसके पहले चुनाव पूरा हो जाएगा 15.07.2024 (सोमवार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!