धंन सिंह रावत ने चन्द्रशिला पट्टी में मांगे राजेंद्र भंडारी के लिए वोट
पोखरी, 4 जुलाई (राणा)।आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा के उपचुनाव को लेकर प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य मत्री डा0 धन सिंह रावत ने विकास खण्ड के तहत चान्दनीखाल, जौरासी, सलना, गुणम, मसोली, पाटी, कलसीर ग्राम सभाओं का भ्रमण कर ग्रामीणों से भाजप के प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी के लिए वोट मांगे।
भ्रमण के दौरान धन सिंह रावत ने ग्रामीणों से कहा कि पूरे विश्व मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डका बज रहा है।भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है । भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे देश प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है । इस लिए आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा के उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी को भारी बहुमत से जिताकर विधान सभा में भेजें।इस अवसर पर ग्रामीणों ने बडी संख्या में पहुंच कर कैबिनेट मंत्री डा धंन सिंह रावत का स्वागत किया ।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह नेगी , निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पत , जगदीश प्रसाद भट्ट , भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा , बीरेंद्र पाल भण्डारी, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, सुबेदार तेजपाल सिंह वर्तवाल, वाचस्पति सेमवाल , नरेन्द्र चौधरी भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी , जगमोहन रावत ,जगमोहन वर्तवाल , दिनेश रडवाल , माहेश्वरी नेगी , सत्येन्द्र बुटोला , रणवीर भण्डारी, दिगपाल नेगी , राकेश बासकडी, गजेन्द्र नेगी,पूरण सिंह राणा,कमल सिंह राणा, जीत सिंह नेगी ,भरत नेगी, देवेश्वरी देवी,गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी, कलसीर की प्रधान नीमा राणा , गोपाल रमोला, इन्द्रेश राणा,पाटी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।