टाटा कंपनी के तार और बाइक चोरी का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पोखरी, 12 दिसंबर (राणा)। पोखरी थाने की पुलिस ने टाटा कंपनी के बिजली के तार और मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सलीम पुत्र नफीस, निवासी अकबराबाद (थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर, उ.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष रुक्म सिंह नेगी ने बताया कि 9 दिसंबर को थाना पोखरी में मुकदमा अपराध संख्या 11/25 धारा 303(2)/317(2)/3(5)/324(2) BNS तथा मुकदमा अपराध संख्या 12/25 धारा 303(2) BNS दर्ज किए गए थे। इन मामलों में अज्ञात चोरों द्वारा टाटा कंपनी के तार और एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी।
दबिश देकर आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेश और क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में थाना पोखरी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने तकनीकी सर्विलांस के आधार पर कोटद्वार, हरिद्वार और बिजनौर में लगातार दबिश दी। इसी दौरान आरोपी सलीम को अकबराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सलीम ने बताया कि चोरी की घटना में कुल चार लोग शामिल थे। ये लोग कुछ दिनों से हापला–गोपेश्वर मोटर मार्ग बामनाथ के पास सड़क किनारे रखे टाटा कंपनी के बिजली के तार चोरी कर रहे थे।
मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा
8 दिसंबर की रात तार चोरी के दौरान पुलिस की मौजूदगी का अंदेशा होने पर आरोपी पिकअप वाहन से भागने लगे, लेकिन वाहन बंद हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर सभी आरोपी जंगल की ओर भाग निकले।
घर लौटने के साधन न मिलने पर आरोपियों ने पीएनबी बैंक, त्रिशूला के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर उसे चोरी कर लिया। पुलिस से बचने के लिए इस मोटरसाइकिल को नंदप्रयाग–सेकोट मार्ग पर सड़क किनारे छिपा दिया गया था। सलीम की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामद कर ली।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
जांच के दौरान पता चला कि सलीम आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ थाना नगीना, जनपद बिजनौर में भी चोरी का मामला दर्ज है। साथ ही उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 250/25 धारा 303(2)/317(2) BNS भी पंजीकृत है।
आरोपी को रिमांड हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम में शामिल
एसआई रुक्म सिंह, एएसआई दलबीर सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण गैरोला, कांस्टेबल चालक भारत तोलिया, कांस्टेबल आशुतोष तिवारी (एसओजी) और कांस्टेबल राजेंद्र सिंह (एसओजी)।
