रिस्पना पुल पर मारुती कार पर अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी, पुलिस ने घेरा घटनास्थल
By-Usha Rawat
देहरादून, 21 दिसंबर। रविवार सायं लगभग 5.45 बजे देहरादून के व्यस्त रिस्पना पुल पर अचानक हरिद्वार की ओर से आ रही नीले रंग की एक मारुती कार पर आग लग गयी और धु धु कर जलने लगी। सौभाग्य से कार सवार बच निकलने में कामयाब हो गये। आग इतनी भयंकर थी कि रिस्पना पुल पर अफरा तफरा मच गयी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उसे घेर लिया क्योंकि लोग इस भयंकर दृश्य का अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।
हैरानी का विषय यह कि कार आधे घंटे तक जलती रही मगर वहां फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची।
