लक्ष्मण झूला के निकट कार खाई में गिरी, दिल्ली के दो पर्यटक घायल
पौड़ी, 8 फरबरी (शिवाली)। शनिवार को ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायल दिल्ली के बताये गये हैं
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार थाना लक्ष्मणझूला पर कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि एक वाहन हिलटॉप रोड भूतनाथ मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। सूचना पर तत्काल लक्ष्मणझूला से उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम, फायर एवं आपदा टीम राहत एवं बचाव कार्य हेतु राहत उपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर जाकर पता चला कि ब्रेजा कार पशुलोक बैराज से नीलकंठ की तरफ जा रही थी।
कार की गति अधिक होने के कारण तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। कार में पहाड़ गंज दिल्ली निवासी सुशांत सैनी व आर्य पुरा सब्जी मंडी रोशन आरा दिल्ली निवासी पारस सैनी नामक दो व्यक्ति सवार थे, जोकि गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायल व्यक्तियों को पुलिस व फायर टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकालकर 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।