आपदा/दुर्घटना

सिमरी -ग्वालदम मार्ग पर आल्टो कार पहाड़ी से गिरी, 3 घायल

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली, 14 मार्च। सिमरी -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैनोली गांव के पास एक अल्ट्रो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। जिसमें सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं।

थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को बैनोली गांव के पास एक अल्ट्रो कार नंबर यूके 02 टीए1142 दुर्घटनाग्रस्त हो कर राजमार्ग की पहाड़ी पर जा गिरी। पुलिस को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर पहुंचे वहां पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

पुलिस ने घटनास्थल से मनीष पुत्र रणजीत सिंह (29) राजेन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह (37)दोनों गुड़म स्टेट एवं अबली राम पुत्र खीमराम निवासी तलवाड़ी घायल हो गए हैं,सभी को मामूली चोटें पहुंची,जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!