सैनिकों के गांव सवाड़ में इसी सत्र से केंद्रीय विद्यालय संचालन के निर्देश
— हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट —
थराली, 29 जनवरी। सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में इसी शिक्षा सत्र से स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय (केवी) के संचालन को लेकर जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार ने संबंधित विभागों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय संचालन में धनराशि आड़े नहीं आने दी जाएगी और इस शिक्षा सत्र से केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए केवी संगठन को हर हाल में तैयार किया जाए।
बुधवार देर सायं जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र, जल निगम के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार, उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, सवाड़ के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, देवाल के ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, सवाड़ की ग्राम प्रधान आशा धपोला तथा केवी संगठन की डिप्टी कमिश्नर से वार्ता की।
इस दौरान देहरादून से वीसी के माध्यम से जुड़ी केंद्रीय विद्यालय संगठन की डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बीते महीनों में केवी की टीम द्वारा सवाड़ का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में अस्थायी भवनों के रखरखाव के लिए प्रायोजित विभाग का निर्धारण, बाउंड्री वॉल अथवा फेंसिंग का अभाव, स्थायी भवनों में महिला एवं पुरुष शौचालयों की कमी, पानी व बिजली कनेक्शन न होना जैसी समस्याएं सामने आई थीं।
इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा सत्र 2026–27 से हर हाल में सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में शीघ्र ही पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
वहीं ग्राम प्रधान आशा धपोला एवं अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए ग्रामीणों की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
