Front Pageराजनीति

पंचायत चुनाव से निराश : चमोली कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी ने दिया इस्तीफा

गौचर, 16 अगस्त (गुसाईं)।त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अपेक्षित सफलता न मिलने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जनपद चमोली कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आया यह इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

जनता के नाम जारी संदेश में मुकेश नेगी ने कहा कि उनका त्यागपत्र किसी जिम्मेदारी से बचने का बहाना नहीं, बल्कि नैतिकता का प्रतीक है, जिसका वे सदैव पक्षधर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से उन्होंने पार्टी द्वारा सौंपी गई कठिन लेकिन गरिमामय जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन किया। विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी उन्हें संगठन की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा से निभाया।

नेगी ने कहा कि विपक्ष में रहने और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने लोकसभा चुनाव, बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनावों में पार्टी को बेहतर सफलता दिलाई। लेकिन निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उन्हें उन साथियों के असंतोष का सामना करना पड़ा जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया।

उन्होंने स्वीकार किया कि पंचायत चुनाव में अधिकांश निर्वाचित सदस्य कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हुए हैं और जनता ने लोकसभा व बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस को भरपूर समर्थन दिया, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पार्टी को निराशा हाथ लगी।

नेगी ने स्पष्ट किया कि वे किसी पदाधिकारी या निर्वाचित सदस्य को दोषी नहीं ठहरा रहे, बल्कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते पूरी जवाबदेही स्वयं ले रहे हैं। इसी नैतिक जिम्मेदारी के तहत वे पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता बने रहेंगे और पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करते रहेंगे। अपने त्यागपत्र की सूचना उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!