अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव में जिला चमोली की चमक, सात विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

गौचर, 21 नवंबर (गुसाईं)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव में जिला चमोली से टीम प्रभारी एवं जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में 36 बालक–बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
नैनीताल के खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित इस विज्ञान महोत्सव में मार्गदर्शक मनोरमा भंडारी (प्रधानाचार्य, जनता इंटर कॉलेज झिंझोणी), बाइका गौचर की आशादीप मैठाणी, राइका कोटी चांदपुर की निमिषा थपलियाल, उमावि थैंग के राजेश थपलियाल, राइका जोलाकोट के उमेश बोरा तथा जइका झिंझोड़ी के दलबीर सिंह नेगी सहित अन्य टीम प्रभारियों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि राज्य विज्ञान महोत्सव की बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय ‘विकसित भारत के लिए STEAM’ था, जिसके अंतर्गत सात उप-विषय शामिल थे। जिला चमोली से छह बालक और एक बालिका का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से 468 प्रतिभागियों, 100 मार्गदर्शक शिक्षकों और जिला समन्वयकों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को मुख्य अतिथि नैनीताल सांसद अजय भट्ट, निदेशक एआरटी उत्तराखंड वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक कुमायूं शिव प्रसाद सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल और राज्य विज्ञान समन्वयक देवराज राणा ने मेमेंटो और प्रमाणपत्र वितरित किए।
जिला चमोली के परिणाम
जूनियर वर्ग
उप विषय: जल संरक्षण व प्रबंधन
राइका जोलाकोट की निधि – तृतीय स्थान
राउमावि थैंग के आर्यन नेगी – द्वितीय स्थान
अपशिष्ट प्रबंधन
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण के अनुज कुमार – तृतीय स्थान
सीनियर वर्ग
जल संरक्षण व प्रबंधन
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण के नितिन सिंह – तृतीय स्थान
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
इसी विद्यालय के कृष्णकांत – तृतीय स्थान
उभरती प्रौद्योगिकियां
राइका कुलसारी की प्रांजल कंडारी – प्रथम स्थान (राष्ट्रीय चयन)
इन उत्कृष्ट उपलब्धियों पर जिला चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
