थराली में आपदा के 4 माह बाद फिर शुरू हुआ CHC का अस्पताल

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली 15 जनवरी । क्षेत्रीय जनता की मांग पर आखिरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के अस्पताल का संपूर्ण संचालन साढ़े 4 माह बाद चिकित्सालय के मुख्य भवन से शुरू कर दिया गया हैं। जिससे रोगियों एवं उनके तिमारदारों ने राहत की सांस ली हैं।
दरसअल पिछले साल 22 अगस्त को थराली एवं चेपड़ो में आई भारी दैवी आपदा के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य भवन के साथ ही आवासीय भवनों के पीछे से थराली-सोलडुंग्री मोटर सड़क की दिवालों के साथ ही भवनों के पीछे की सुरक्षा दिवालों के गिर कर मलबा भवनों के पीछे आ गया था।जिस कारण अस्पताल के भवन के साथ ही आवासीय भवनों को खासी क्षति पहुंची थी।जिसे देखते हुए चमोली जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने चिकित्सकीय स्टाफ एवं रोगियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस चिकित्सालय को ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जिला पंचायत के भवन में अस्थाई रूप से चिकित्सालय का संचालन शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए थे और पिछले दिनों तक वहीं से अस्पताल का विधिवत संचालन किया जा रहा था।
जबकि पिछले डेढ़ माह से क्षेत्रीय जनता मौसम अनुकूल होने के बाद से चिकित्सालय का संचालन सीएचसी के मुख्य भवन से करने की मांग करते आ रही थी।इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा सहित स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से मांग करते आ रहे थे। किंतु चिकित्सालय को मूल भवन में स्थानांतरित नही किया गया था।
बीते मंगलवार को क्षेत्र पंचायत थराली की बैठक में एक बार फिर से चिकित्सालय को मूल भवन से संचालित करने की मांग सदन में जोरशोर से उठी तो बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी ने सीएचसी थराली के चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल का संपूर्ण संचालन सीएचसी के मुख्य भवन से करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उसी दिन चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी सीएचसी थराली के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर कर चिकित्सालय के मूल भवन से चिकित्सालय का संचालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी चमोली ने भी जनसुविधा को मध्य नजर रखते हुए मूल भवन से अस्पताल का संचालन करने का अनुमोदन किया जाने की बात पत्र में कही थी।मौखिक निर्देशों के साथ ही सीएमओ के लिखित निर्देश के बाद अब अस्पताल प्रशासन के द्वारा अस्पताल का संचालन मूल भवन से शुरू कर दिया गया हैं,जिस पर क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली हैं।
———–
समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के सहायक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष नौटियाल ने बताया कि मंगलवार को मिलें निर्देशों के बाद से जिला पंचायत भवन से चिकित्सालय की तमाम सामग्रियों को मूल भवन में लाने का कार्य शुरू कर दिया था। बुधवार से मूल भवन से ओपीडी एवं अन्य उपचार शुरू कर दिया गया हैं। अभी बैड़ों सहित अन्य सामग्रियां अस्थाई अस्पताल में ही हैं उन्हें भी मूल भवन में स्थानांतरित किए जाने की कार्रवाई की जा रही हैं।
——-
चिकित्सा विभाग के द्वारा सीएचसी के मुख्य भवन के पीछे का मलुवा हटाने के साथ ही उसके पीछे सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया है, किंतु अस्पताल भवन के पास बने आवासीय भवनों के पीछे अभी भी मलुवा ज्यों का त्यों पड़ा हुआ हैं।इन भवनों के पीछे अब भी सुरक्षात्मक कार्य शुरू नही हो पाए हैं, जिससे चिकात्सकीय स्टाफ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
