Front Page

मुख्यमंत्री धामी ने की राज्य में ‘माल्टा मिशन’ शुरू करने की घोषणा

 

देहरादून, 7 जनवरी ।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आईटीबीपी स्टेडियम, सीमा द्वार में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘माल्टा महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसानों से मुलाकात की और स्थानीय माल्टा व नींबू की खटाई का स्वाद लिया।

‘माल्टा मिशन’ से बदलेगी पहाड़ी किसानों की तस्वीर

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में माल्टा उत्पादन की अपार संभावनाएँ हैं। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने राज्य में ‘माल्टा मिशन’ शुरू करने की घोषणा की।

  • मिशन का लक्ष्य: माल्टा के उत्पादन, बेहतर विपणन (Marketing) और मूल्य संवर्धन (Value Addition) को बढ़ावा देना।

  • पहचान: इस मिशन के माध्यम से स्थानीय पहाड़ी फलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी।

स्थानीय फलों के उत्पादन पर सरकार का जोर

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार केवल माल्टा ही नहीं, बल्कि कीवी, सेब, आडू, पुलम और नींबू प्रजाति के अन्य फलों के उत्पादन को भी प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि “माल्टा महोत्सव” जैसे आयोजन किसानों को सीधे उपभोक्ताओं और बड़े बाजारों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनते हैं।

“पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। माल्टा मिशन इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।”पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

इस अवसर पर आईजी आईटीबीपी श्री संजय गुंज्याल सहित प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!