Front Page

मुख्यमंत्री धामी ने विकास योजनाओं के लिए 986 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी

 

देहरादून, 3 अक्टूबर।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यभर में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए कुल 986 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।उन्होंने जिला चम्पावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और लोहाघाट में प्रशासनिक भवनों, आवासों और बस स्टेशन के निर्माण कार्य हेतु लगभग 14 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की।

राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर मुख्यमंत्री ने पंचायतों और शहरी निकायों के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की। इसके अंतर्गत जिला पंचायतों को 83.25 करोड़, क्षेत्र पंचायतों को 78 करोड़, ग्राम पंचायतों को 200 करोड़ तथा शहरी स्थानीय निकायों को 333 करोड़ रुपये जारी किए गए। साथ ही तीन गैर-निर्वाचित निकायों को भी 3 करोड़ की धनराशि दी गई।

देहरादून जिले में मसूरी-अनास्वाला मालसी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 3.19 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई। इसी प्रकार बागेश्वर में 113 वर्ष पुराने पैदल झूला पुल के जीर्णोद्धार एवं देहरादून की निम्न आय वर्ग हाउसिंग सोसाइटी में विद्युत और जलापूर्ति व्यवस्था हेतु 4.16 करोड़ की मंजूरी दी गई।

सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में कई मार्गों के सुदृढ़ीकरण हेतु 2.43 करोड़, पौड़ी के कोटद्वार क्षेत्र में खोह नदी के बाएं तट पर बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए 5.81 करोड़ और विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में मोटर मार्ग पुनर्निर्माण हेतु 3.13 करोड़ की स्वीकृति दी गई।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, चम्पावत परिसर में केन्द्रीय पुस्तकालय, चाहरदीवारी और मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 2 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। नाबार्ड वित्त पोषण से सिंचाई विभाग की 16 योजनाओं हेतु 52.81 करोड़ और एडीबी योजना के अंतर्गत बिजली प्रसारण एवं वितरण सुधार कार्यक्रम के लिए 200 करोड़ रुपये की पहली किश्त स्वीकृत की गई।

इसके अलावा बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में एनजेडी बूबू मंदिर स्थल के विकास हेतु 97.20 लाख तथा पिथौरागढ़ जिले के रौछड़ा से राजकीय इंटर कॉलेज मढ़मानले तक संपर्क मार्ग निर्माण के लिए 23.74 लाख रुपये स्वीकृत किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!