Front Page

मुख्यमंत्री धामी ने ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर का किया निरीक्षण

 

देहरादून, 2 जनवरी  । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून जिले के रायपुर विकासखंड अंतर्गत खैरीमान सिंह में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय शिविर का निरीक्षण किया। यह शिविर ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का आकलन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में जन-समस्याओं के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली तथा अभियान के संबंध में आमजन से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं से लाभान्वित करने हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

शिविर के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 102 दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन-समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का मूल उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं की प्रभावी पहुँच सुनिश्चित करना है, जिसके लिए इस अभियान का संचालन पूर्ण संवेदनशीलता, जिम्मेदारी एवं प्रभावशीलता के साथ किया जाना आवश्यक है।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा, ब्लॉक प्रमुख सरोजिनी जवाड़ी, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उपजिलाधिकारी हरि गिरि, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!