मुख्यमंत्री ने दी उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मामले की सतर्कता विभाग से खुली जांच की स्वीकृति
13.10 करोड़ रुपये के भुगतान में प्रशासकीय और वित्तीय अधिकारों के दुरुपयोग पर सरकार की सख्त कार्रवाई
देहरादून, 28 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से जुड़े प्रशासकीय एवं वित्तीय अनियमितताओं के मामले में सख्त कदम उठाते हुए सतर्कता विभाग से खुली जांच कराने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रस्तुत पत्रावली पर अनुमोदन देते हुए मामले की व्यापक जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।
विगत वर्षों में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 13.10 करोड़ रुपये के भुगतान में प्रशासकीय और वित्तीय अधिकारों के दुरुपयोग की शिकायतें सामने आई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन द्वारा इसकी जांच कराए जाने का निर्णय लिया गया था।
मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा प्रस्ताव को अनुमोदित किए जाने के बाद अब सतर्कता विभाग इस पूरे प्रकरण की खुली जांच करेगा।
