Front Page

मुख्यमंत्री धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता-पिता के अनुरोध और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए अंकिता भंडारी प्रकरण की CBI जांच कराए जाने की महत्वपूर्ण संस्तुति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का ध्येय प्रथम दिवस से ही निष्पक्ष, पारदर्शी और न्यायसंगत प्रक्रिया को अपनाना रहा है।

त्वरित कार्रवाई और SIT का गठन

मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारी बहन अंकिता के साथ हुई वह घटना अत्यंत हृदयविदारक थी। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया, राज्य सरकार ने बिना किसी विलंब के कठोरतम कदम उठाए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, ताकि जांच में कोई कसर न रहे।”

न्यायिक प्रक्रिया और अब तक की प्रगति

मुख्यमंत्री ने प्रकरण की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि:

शीघ्र गिरफ्तारी: पुलिस और SIT ने तत्परता दिखाते हुए सभी अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार किया।

मजबूत पैरवी: सरकार की प्रभावी पैरवी का ही परिणाम रहा कि विवेचना और ट्रायल के दौरान किसी भी अपराधी को जमानत नहीं मिल सकी।

सजा का निर्धारण: SIT द्वारा दाखिल पुख्ता चार्जशीट और साक्ष्यों के आधार पर निचली अदालत ने अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

सोशल मीडिया और साक्ष्यों की सुचिता

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही ऑडियो क्लिप्स और अन्य सूचनाओं पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रशासन इन सभी पहलुओं पर गंभीर है। इस संबंध में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, हमारी मंशा साफ है; किसी भी तथ्य या साक्ष्य की अनदेखी नहीं की जाएगी।

मातापिता की भावनाओं का सम्मान

मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा, अंकिता केवल एक परिवार की बेटी नहीं थी, वह पूरे उत्तराखंड की बेटी और मेरी छोटी बहन जैसी थी। हाल ही में मेरी मुलाकात अंकिता के मातापिता से हुई। उनके मन में उठ रहे संशयों और उनकी CBI जांच की मांग को देखते हुए, हमने उनकी भावनाओं का पूर्ण सम्मान करने का निर्णय लिया है।

न्याय के प्रति संकल्पबद्धता

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अंत में दोहराया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि CBI जांच के माध्यम से सत्यता के हर पहलू को सामने लाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस जघन्य अपराध से जुड़े किसी भी पक्ष को बख्शा न जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!