Front Pageधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने छट पर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया October 27, 2025 admin देहरादून, 27 अक्टूबर। मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को छट पर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हुए सूर्यदेव एवं छठी मैया से प्रदेशवासियों के सुखी संपन्न एवं खुशहाल जीवन की कामना की।