Front Page

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने दी देहरादून मोबिलिटी प्लान में तेजी लाने के निर्देश

  • देहरादून शहर में अंडरग्राउण्ड पार्किंग की सम्भावनाएं तलाशी जाने के दिए निर्देश
  • पार्किंग के लिए इन्फोर्समेंट और शटल सेवा बढ़ाने पर दिया जोर

 

देहरादून, 30 अक्टूबर । मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में देहरादून शहर के मोबिलिटी प्लान से संबंधित एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (UMTA) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने देहरादून शहर की यातायात संकुलन योजना (Traffic Decongestion Plan) की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोबिलिटी प्लान के तहत सुधार के लिए चिन्हित स्थलों पर शीघ्र कार्यवाही आरंभ की जाए। उन्होंने कहा कि अगले एक माह के भीतर कार्य प्रारंभ कर दिए जाएं। यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी एनफोर्समेंट लागू करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने और तय समयावधि में योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

श्री बर्द्धन ने कहा कि शहर में नई पार्किंग स्थलों की पहचान कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाओं पर भी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिवालय, परेड ग्राउंड तथा चकराता रोड पर उपलब्ध स्थानों की फिजिबिलिटी स्टडी कराई जाने की बात कही। साथ ही, कम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (CMP) में दिए गए सुझावों तथा नए संभावित पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने इंदिरा मार्केट और आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आढ़त बाजार की भूमि आबंटन प्रक्रिया नवंबर तक पूर्ण कर ली जाए और आगे की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाए। उन्होंने इंदिरा मार्केट के फेज-1 और फेज-2 के कार्यों में गति लाने तथा दोनों परियोजनाओं के लिए स्पष्ट टाइमलाइन निर्धारित कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नई बसों का संचालन शीघ्र शुरू किया जाए और यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, अपर सचिव श्री विनीत कुमार, श्रीमती रीना जोशी, एमएनए श्रीमती नमामी बंसल, उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के श्री बृजेश कुमार मिश्रा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!