धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा

 

उत्तरकाशी 12 अप्रैल। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारियों की बैठक की। इस बैठक में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में हो रहे कार्यों की प्रगति का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री नेशनल हाइवे के संकरे स्थानों का चौड़ीकरण और डामरीकरण किया गया है। यमुनोत्री नेशनल हाइवे के सिलक्यारा से बड़कोट तक डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक के संकरे मार्गों पर कार्य तेजी से जारी है। फूलचट्टी में सड़क डामरीकरण और सुधारीकरण कार्य भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग को सुरक्षित और सुगम बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। पैदल मार्ग, सुरक्षा दीवारों और रेलिंग का निर्माण पूरा होने के करीब है। वन विभाग के पैदल मार्ग का भी सुधारीकरण किया गया है ताकि भीड़ बढ़ने पर वनवे व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। घोड़े और डंडी कंडी संचालन को बेहतर बनाने के लिए पशुपालन और जिला पंचायत को निर्देश दिए गए हैं। यात्रा पड़ावों पर बिजली और पेयजल लाइनों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। धाम और ट्रेक मार्ग पर यात्रियों के लिए शौचालय, पीने का पानी और शेल्टर जैसी सुविधाओं का निर्माण हो चुका है। साथ ही, स्मार्ट शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि गंगोत्री धाम में निर्माणाधीन स्नान घाट का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हीना में यात्रियों के स्वास्थ्य जांच, पंजीकरण, पुलिस व्यवस्था के साथ ही लगभग तीन सौ वाहनों की पार्किंग,शौचालय जैसी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। गंगोत्री नेशनल हाइवे पर रतूड़ी सेरा,बन्दरकोट भूस्खलन क्षेत्र का उपचारात्मक कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है ताकि यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं समय रहते सुनिश्चित की जा सकें।

बैठक में एसपी सरिता डोबाल, कमांडर बीआरओ विवेक श्रीवास्तव, सीएमओ बीएस रावत, ईई विद्युत मनोज गुसाईं,एआरटीओ रत्नाकर सिंह, सीवीओ हरि सिंह बिष्ट,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!