क्षेत्रीय समाचार

नागनाथ इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव

बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने विकासखंड स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया ।

पोखरी, 1 अक्टूबर (राणा) । अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में आयोजित सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव 2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला , अति विशिष्ट अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नंदकिशोर चमोला तथा हास्य कवि मुरली दीवान द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

महोत्सव में विकासखंड के सभी कालेजों , विद्यालयों के 205 छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि वर्तमान वैज्ञानिक युग में छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक और तकनीकी सोच होनी बहुत जरूरी है ।तभी वे अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं ।

संयोजक अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के प्रधानाचार्य जी एल शैलानी सहित ,सभी अथितियो ने छात्र छात्रों मैं विज्ञान के प्रति इस प्रकार के उत्साह की सराहना की व वैज्ञानिक तरीके से विलुप्त हो रही हमारी संस्कृति को कैसे बचाया जा सकता है इस पर जोर दिया।

विज्ञान समन्वयक संदीप नेगी ने कार्यक्रम की रूपरेखा व इस प्रकार के कार्यक्रमों मैं बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मुख्य अतिथि विधायक लखपत बुटोला ने विगत वर्ष विज्ञान प्रतियोगिता में राज्य स्तर में प्रतिभा करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया एवं सभी बच्चों को नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया।

महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे सभी विद्यालयों , कालेजों के बाल वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विधाओं विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान क्विज , विज्ञान नाटक , विज्ञान कविता , सहित विभिन्न विधाओं में प्रतिभा किया गया ।

विज्ञान माडल प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वीठी की कु .दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर वर्ग में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा चानदनीखाल की कुमारी कृतिका ने प्रथम स्थान, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की कुमारी सृष्टि बर्तवाल ने दूसरा स्थान, नागनाथ इंटर कालेज के अनुरण विष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

कविता वाचन जूनियर वर्ग में अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनी खाल के आलोक ने प्रथम , राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वीठी की कुमारी ईशिका ने दूसरा राजकीय इंटर कालेज उडामाडा की छात्रा कुमारी कोमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

सीनियर वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विरसण के सौरभ ने प्रथम ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनी खाल की कु महिमा ने दुसरा और राजकीय इंटर कालेज थालाबैड की कुमारी आरुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

कविता वाचन अंग्रेजी जूनियर वर्ग में जूनियर हाईस्कूल वल्ली के आदर्श ने प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी की कुमारी सुहानी ने दूसरा और अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के दिब्यासु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

नाटक पर्यावरण संरक्षण सीनियर वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विरसण प्रथम, राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी दूसरे और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिकोना तीसरे स्थान पर रहा ।

विज्ञान प्रश्नोत्तरी सीनियर वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विरसण के अतुल, अभिषेक , राधिका प्रथम ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के शिवम, कृष्णा ,आयुष दूसरे स्थान पर ,तथा राजकीय इंटर कालेज उडामाडा के आयुष ,गौतम ,अमन तीसरे स्थान पर रहे ।

इस अवसर पर कुसुम लता गढ़िया,राजकीय शिक्षक संघ पोखरी के अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी, महामंत्री श्री महावीर जग्गी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष श्री उपेंद्र सती, जिला विज्ञान समन्वयक गंभीर असवाल, रेखा पटवाल राणा संदीप नेगी, सुनील किमोठी, योगिता, ममिता नेगी, देवेश्वरी गौड़ , राकेश चन्द्र त्रिपाठी, दरवान रावत, डी सी सती, सतीश खाली, देवराज विष्ट , मुकेश भट्ट , दिनेश नेगी , राजेन्द्र महंगाई ,प्रियका रावत , संजय कुमार , हेमराज सिंह ,सूरज सिंह चौहान ,प्रवीण गोस्वामी , धर्मेन्द्र कुमार ,इन्द्र सिंह राणा ,सुवोध त्रिपाठी ,प्रदीप बर्तवाल , सुरेन्द्र सिंह राणा , महावीर सिंह जग्गी , रणजीत सिंह राणा ,दयाल सिंह गढ़िया,संदीप नेगी,  ज्योति पंत सहित तमाम अध्यापक और अध्यापिकाये मौजूद थे।

कार्यक्रम का मंच संचालन महेश चंद्र किमोठी और सुरेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!