चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों किया अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 15 जून। मुन्दोली राइडर्स क्लब द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में जानवी एवं सीनियर वर्ग में रवीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुन्दोली राइडर्स क्लब द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के 6 से 12 आयु वर्ग के जूनियर में जानवी ने प्रथम, लक्षीत ने द्वितीय एवं रितिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही13 वर्ष से अधिक आयु वर्ग सीनियर वर्ग में रवीना ने प्रथम, राहुल पंचोली ने द्वितीय एवं कलावती ने तृतीय स्थान पर किया । जिन्हें एक समारोह में पुरस्कारों से नवाजा गया।
इस प्रतियोगिता में मुन्दोली क्षेत्र के 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें भी 32 लड़कियां एवं 24 लड़के शामिल
ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने बताया कि क्लब हिमालय क्षेत्र के वंचित और गरीब लोगों खासकर लड़कों एवं लड़कियों के लिए नियमित रूप से दौड़, साइकिल चलाना, चित्रकला, कंप्यूटर, पर्वतारोहण, आत्मरक्षा, गायन, नृत्य, संगीत, वक्तृत्व कला, योग, बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट, वॉलीबॉल आदि गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। ताकि युवक, युवतियों क्षमताओं के अनुरूप उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके।