गौचर मेले में बाल दिवस धूमधाम से मनाया, जिलाधिकारी ने पहली बार ली मार्च पास्ट की सलामी
गौचर, 14 नवंबर (गुसाईं)। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर गौचर मेले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
मेले का शुभारंभ परंपरा अनुसार रावल देवता की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके पश्चात जिलाधिकारी गौरव कुमार ने झंडारोहण किया और खेल मैदान में आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली। यह पहली बार है जब किसी जिलाधिकारी ने गौचर मेले के मार्च पास्ट का निरीक्षण किया है; इससे पहले यह जिम्मेदारी प्रायः मेलाधिकारी निभाते थे।
मार्च पास्ट के बाद बालक-बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिताएं और शिशु प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसी बीच, मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह राणा ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने में जुटा रहा।
सुरक्षा कारणों से हवाई पट्टी से लेकर मेला मैदान तक पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया था। मुख्यमंत्री के प्रस्थान के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। शाम को विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मेले के प्रथम दिवस का समापन हुआ, जो पूरे दिन गतिविधियों और उत्साह से भरा रहा।
