टीएमयू एपीएल का क्लासिक इलेवन नया चैंपियन

Spread the love

ख़ास बातें

  • क्लासिक इलेवन ने फ़ैकल्टी सुपरकिंग्स को 36 रनों से दी मात
  • निदेशक सीटीएलडी और निदेशक छात्र कल्याण ने दिए अवार्ड
  • ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दीपांशु चौधरी बने मैन ऑफ़ द मैच
  • सुपरकिंग्स के टेसू कुमार को कैच ऑफ़ द मैच का खिताब

–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग-2022 के फ़ाइनल मुक़ाबले में फ़ोर्थ ईयर क्लासिक इलेवन ने फ़ैकल्टी सुपरकिंग्स को 36 रनों से मात दी। निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह की गरिमामयी मौजूदगी में टॉस हुआ। टॉस जीतकर सुपरकिंग्स ने क्लासिक इलेवन को पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित किया। बल्लेबाज़ी करने उतरी क्लासिक इलेवन के सलामी बल्लेबाज़ दीपांशु चौधरी ने 86 जबकि कप्तान हर्षित ने 52 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवेरों में 5 विकेट खोकर 180 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। दूसरी ओर पुरस्कार वितरण समारोह में सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. आरएन कृष्णिया और निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने चैंपियन टीम और उपविजेता टीम के संग-संग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में अपनी सेवाएँ देने के लिए अम्पायर, फीजियो और स्कॉरर को भी पुरस्कृत किया गया।

सुपरकिंग्स की ओर से अर्पित हुड़िया ने 02 जबकि रितिक शर्मा, हिमांशु चौधरी और विनीत कुमार ने 01-01 विकेट झटके। जवाब में उतरी फ़ैकल्टी की टीम 20 ओवेरों में 08 विकेट खोकर 144 रन पर ही ढेर हो गई। सुपरकिंग्स के हरवीर सिंह ने 28, विनीत कुमार ने 24 और कप्तान शुभम शर्मा ने 19 रन की पारी खेली। फ़ॉर्थ ईयर की टीम की ओर से जिज्ञासु बक्शी ने 03, रमन कुमार ने 02, दीपांशु चौधरी और पुरुषोत्तम ने 01-01 विकेट झटके।

मैच में सर्वाधिक 02 कैच पकड़ने के लिए सुपरकिंग्स के टेसू कुमार को कैच ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए क्लासिक इलेवन के दीपांशु चौधरी को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होंने 138 रन बनाए। छह छक्के भी जड़े और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट- बैट्समैन का खिताब जीता। साथ ही पुरुषोत्तम कुमार को टूर्नामेंट में 05 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट- बॉलर के खिताब से नवाजा गया। दीपांशु चौधरी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए। थर्ड पॉजिशन के लिए थर्ड ईयर एजी वॉरियर्स को ब्रॉज पर संतोष करना पड़ा जबकि फोर्थ ईयर एजी नाइट और सेकेंड ईयर राइजिंग स्टार को कॉस्य मिला। इस मौके पर एआर दीपक मलिक, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर शुभम शर्मा भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *